ब्रेकिंग-न्यूज़
पुरानी पेंशन बहाली की s.o.p. जारी होने की खुशी में कर्मचारियों ने बांटी मिठाईयां


सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के 135000 कर्मचारियों की लंबित मांग पुरानी पेंशन बहाली को अपनी पहली कैबिनेट में मंजूरी दे दी थी परंतु अब SOP जारी होने के साथ-साथ यह व्यवहारिक रूप ले लेगी ।इसे कर्मचारियों ने अपनी अपेक्षा एवम मांग के अनुकूल माना है क्योंकि यह पेंशन ठीक वही पुरानी पेंशन है जो पूर्व 2003 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन नियम दो 1972 के तहत मिल रही है



