विविध

रितेश मैन ऑफ द मैच

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खेल मैदान में शिमला के विभिन्न विभागों के लिए विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी मनोरंजन एवम कल्याण सभा द्वारा आयोजित 5वा कुलपति T 20 क्रिकेट

प्रतियोगिता का कल स्टेट ऑडिट विभाग एवम लोक निर्माण विभाग के मध्य खेला गया जिसमें स्टेट ऑडिट विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 111 रन बनाए जिसमें धीरज ने 41, अजय ठाकुर 19 रन का योगदान दिया,

लोक निर्माण विभाग की ओर से अमरदीप, रितेश राज, ललित और तनुज ने एक एक विकेट हासिल किए।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने लोक निर्माण विभाग की टीम 13 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया लोक निर्माण विभाग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितेश राज ने 41, अमरदीप ने 38 रन का योगदान दिया,

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस मैच में लोक निर्माण विभाग के रितेश राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी की टीम II एवम विद्युत बोर्ड के मध्य खेला गया जिसमें विश्वविद्यालय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवर में 177 का लक्ष्य रखा जिसमे पुष्पिंद्र शर्मा ने 49, विकास ने 36 रन का योगदान दिया, विद्युत बोर्ड की ओर से अनील कुमार एवम पवन कुमार ने दो दो विकट हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्युत बोर्ड की टीम 160 रन पर आल आऊट हों गई, विद्युत बोर्ड की ओर से नरवीर ठाकुर ने 33 रन और अनील कुमार ने 26रनों का योगदान दिया।

विश्वविद्यालय टीम के पुष्पिंदर शर्मा ने 3 एवम चेतावार और रामेश्वर ने दो दो विकेट लिए।

विश्वविद्यालय टीम के पुष्पिंदर शर्मा मैन आफ मैच रहें

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close