छोग टाली विद्यालय फिर बना जुड्डो का बादशाह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग मे आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने जुड्डो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी अपने नाम की। इस विद्यालय के चार विद्यार्थी निखिल, आशीष, शिवा एवं आर्यन का चयन सरकाघाट में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। इस सफलता के लिए विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान देशराज ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, एकता धीमान, सुरेश चौहान, रामलाल ठाकुर, ललिता कुमारी ,मीरा चोहान, राजेन्द्र चोहान आदि शिक्षकों तथा ग्राम वासियों ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या की भरपूर प्रशंसा की।
गोरतलब है कि इस विद्यालय ने इससे पूर्व 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी जूडो का खिताब अपने नाम किया है और विद्यालय प्रशासन को आशा है कि 9 अक्टूबर से बोगधार मे आयोजित होने वाली 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी यह विद्यालय इस खेल में अपना उम्दा प्रदर्शन करेगा ।



