विविध
प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस बार भी 5 मई 2023 को भगवान बुद्ध की 2567 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

समारोह का आयोजन पंथाघाटी स्थित दोरजे डग बौद्ध विहार में किन्नौर लाहौल स्पीति बौद्ध सेवा संघ शिमला , भारत तिब्बत मैत्री संघ शिमला, आर टी डब्लू ए , आर टी वाई सी एवम् तिब्बती समुदाय के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक लाहौल स्पीति श्री रवि ठाकुर जी शिरकत करेंगे। उसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बौद्ध विद्वजनों द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन एवम् उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही किन्नौरी , लाहौल स्पीति और तिब्बती इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।




