विविध

हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर , लगभग 300 लोगो का स्वास्थ्य जांचा।

 

आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को रोटरी क्लब ऑफ शिमला मिडटाउन व रोट्रेक्ट क्लब ऑफ एच पी एन एल यु ने सँयुक्त रूप से घण्डल, घनाटी व आस पास की पंचायतों के लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर में लगभग 300 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ जांचा गया। तथा सभी मरीजों की निशुल्क दवाईयां दी गयी। आयोजन का शुभारंभ कुलपति हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल प्रोफेसर डॉक्टर निष्ठा जसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ शिमला मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन जे के पाठक का इस चिकित्सा शिविर का एक बार फिर से एच पी एन एल यु घण्डल में करवाने के लिए व आई जी एम सी शिमला से आये सभी विषयज्ञ चिकित्सकों का अपनी चिकित्सा सेवाएं दने के लिए हृदय से धन्यवाद किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रोटरी शिमला मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन जे के पाठक ने मुख्यतिथि डॉक्टर निष्ठा जसवाल व सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। व सभी चिकित्सकों को उनकी चिकित्सा सेवाएं देने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही आश्वासन दिया कि रोटरी शिमला मिडटाउन व उनकी टीम रोट्रक्टर क्लब ऑफ एच पी एन एल यु व उनकी टीम के साथ मिलकर भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी। इस शिविर में मुख्य रूप से इंदिरा ग़ांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से आये विषयज्ञ चिकित्सकों डॉक्टर राजेश शर्मा- कार्डियोलॉजी, डॉक्टर प्रजुल मेहता- स्किन , डॉक्टर प्रवेश Jhingta – डेंटल, डॉक्टर प्रदीप शर्मा- सर्जरी, जितेंद्र शर्मा- न्यूक्लियर मेडिसिन, डॉक्टर आशा मारिया – गयनोलॉजिस्टिक व फार्मासिस्ट की टीम ने सभी लोगों को चिकित्सा सेवाएं देकर सफल बनाया। पंचायत प्रधान व आस पास के सभी लोगों ने रोटरी शिमला मिडटाउन का इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। रोटरी शिमला मिडटाउन के अध्यक्ष जे के पाठक के निर्देश के अनुसार इस शिविर की सभी तरह की व्यस्था कॉर्डिनेटर प्रोफेसर डॉक्टर हरि चंद व रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर एस एस जसवाल ने की।

रोटरी शिमला मिडटाउन से रोटेरियन जे के पाठक , रोटेरियन एस एन कपूर, रोटेरियन अशोक जैन, रोटेरियन योगेश आर्या, रोटेरियन राजेश भंडारी, रोटेरियन रमेश ठाकुर, रोटेरियन रवि कांत जैन, रोटेरियन मनवीर सिंह व रोट्रेक्ट क्लब ऑफ एच पी एन एल यु से अध्यक्ष रितिक जीनाटा व उनकी टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close