3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त और उसके एरियर की अधिसूचना कर मुख्यमंत्री ने कर्मचारी हितेषी होने का प्रमाण दिया : वीरेंद्र चौहान
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव मनोज शर्मा, वित्त सचिव सुनील शर्मा, मुख्य संरक्षक अरुण गुलेरिया, संरक्षक सरोज मेहता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा , संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविंदर पठानिया, मुख्यालय सचिव ताराचंद शर्मा तथा समस्त जिला प्रधान उनकी कार्यकारीणि ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा के माननीय मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का 3% डीए और उसका एरियर जो कि जनवरी 2022 से देय था उसकी अदायगी की अधिसूचना जारी कर दी है जो कि एक बहुत ही ऐतिहासिक और कर्मचारी हितेषी फैसला है क्योंकि पिछली सरकार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी कर्मचारियों की जनवरी और जुलाई से देय दो किस्ते नहीं दी थी अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जनवरी से डीए तो दे ही दिया साथ हीं उसका एरियर भी देने की अधिसूचना जारी कर दी है जिसका पूरे कर्मचारियों की तरफ से मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जाता है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी कर्मचारियों की अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करेंगे साथ ही अनियमित शिक्षक भर्तियों का मामला जो कई दिनों से चर्चा में था उस पर विराम लगाते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू मान्य मुख्यमंत्री ने जो व्यक्तव्य दिया कि इस तरह की भर्तियों की कोई योजना नहीं है इसका भी संघ स्वागत करता है और मांग करता है कि शीघ्र ही खाली पड़े पदों पर नियमित भर्तियां कर शिक्षक हित में आवश्यक कदम उठाए जाए l


