विविध

कांग्रेस सरकार केवल चार महीने में ही जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई : बिंदल

शिमला, डाॅ राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दिन-प्रतिदिन पूर्ण बहुमत के साथ जीत की ओर अग्रसर है।

डाॅ बिन्दल ने कहा कि शिमला क्षेत्र की जनता स्वीकार कर रही है कि भाजपा ने शिमला के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं।

डाॅ बिन्दल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल चार महीने में ही जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। कांग्रेस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। नगर निगम चुनाव में एक भी ऐसी घोषणा कांग्रेस व कांग्रेस की सरकार ने नहीं की है जिस पर इनका अपना कोई योगदान हो।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रोप-वे बनाने की बात करते हैं, 1500 करोड़ रू0 भाजपा सरकार द्वारा पर्वतमाला योजना के अंतर्गत पहले ही दे चुकी है।

पानी देने की बात करते हैं, 1800 करोड़ रू0 की नई योजना पहले ही भाजपा सरकार शुरू कर चुकी है।

कांग्रेस शिमला नगर निगम को लेकर दिशाविहीन है। भाजपा ने 40,000 लीटर मुफ्त पानी प्रति मास देने की घोषणा की है। शिमला के सौंदर्यीकरण, सड़कों के, पुलों के, पार्किंगों के, शौचालयों के निर्माण की घोषणा की है।

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि भाजपा, केन्द्र की भाजपा सरकार से शिमला के विकास के लिए माकूल धन उपलब्ध करवाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close