संशोधित पैंशन व बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारी हताश – जीवन शर्मा

हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत उपनिदेशक जीवन शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों व अधिकारियों जिनकी अभी तक नए वेतनमान के अनुसार पैंशन संशोधित नहीं हुई है उन्हें पुराने वेतनमान के अनुसार महंगाई भत्ते में कम से कम 6% बढ़ोतरी के आदेश दिए जाएं। इसी तरह बिजली बोर्ड, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, परिवहन विभाग व अन्य बोर्ड व निगम के कर्मचारी जिनकी पेंशन आज संशोधित नहीं हुई है उन्हें भी हिमाचल सरकार द्वारा घोषित 31% महंगाई भत्ते को 34% बढ़ाने पर कोई लाभ नहीं होगा। हिमाचल सरकार को हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विसेज संशोधित वेतनमान नियम 2022 के अनुसार प्रदेश के सभी वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों व निगम बोर्डों को सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुराने वेतनमान पर भी महंगाई भत्ते देने के आदेश जल्द करने चाहिए। गौरतलब है कि गत 1 वर्ष बाद भी बहुत से सेवानिवृत कर्मचारियों की पैंशन रिवाइजड नहीं हुई है। उन्हें पुराने वेतनमान के अनुसार 159% ही डीए मिल रहा उसे भी बढ़ाया जाए । जिस कारण सरकार द्वारा 27 अप्रैल 2023 को महंगाई भत्ते के 3% के आदेशों का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।




