विशेष

खास खबर: टेंडर ख़तम होने के कारण नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों क़ी वापिसी करे सरकार

उप मुख्यमंत्री  ने कहा क़ी वह जल्द ही जल शक्ति विभाग में भर्तियां निकालेंगे जिसमें सभी को बराबर मौका मिलेगा

No Slide Found In Slider.

आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जल शक्ति इकाई के कर्मचारी जल शक्ति इकाई के महासचिव  दिनेश कुमार क़ी अध्यक्षता में  उप मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री जी से जल शक्ति विभाग से टेंडर ख़तम होने के कारण नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों क़ी वापिसी करवाने के आग्रह हेतु मिले उप मुख्यमंत्री  ने बताया क़ी वह जल्द हि जल शक्ति विभाग में भर्तियां निकालेंगे जिसमें सभी को बराबर मौका मिलेगा I

No Slide Found In Slider.

महासंघ के मुताबिक जलशक्ति विभाग में वर्ष 2008 से स्कीमें आउटसोर्स होनी शुरू हों गयी थी और जहाँ जहाँ सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत होने लगे या पद खाली होने लगे वहां वहां आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों क़ी भर्तियां फुल टाइम पर कांट्रेक्टर के माध्यम से होना शुरू हों गयी ।

No Slide Found In Slider.

भाजपा क़ी सरकार में 1571 आउटसोर्स कर्मचारी, बेलदार फिटर पम्प ऑपरेटर 2018 में रखने शुरू हुए जो शिमला क्लीन वेज़ कम्पनी के माध्यम से पार्ट टाइम पर रखे गए और कागज़ों पर इनकी ड्यूटीज मात्र 6 घंटे थी यह भर्ती 2321 पोस्ट्स क़ी थी किन्तु 1571 के लगभग इसमें पूर्व सरकार द्वारा कर्मचारी रखे गए I शिमला क्लीन वेज़ कम्पनी के साथ सरकार का करार समाप्त होने क़ी वजह से विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को ड्यूटीज पर आने से मना कर दिया गया हालांकि यह कर्मचारी अपने कार्य को करने क़ी दक्षता रखते हैँ और अनुभवी भी हैँ I

महासंघ सरकार से इनकी नौकरी बचाने हेतु आग्रह कर रहा है जिस पर अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा द्वारा इनका पक्ष विधानसभा में  मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा गया और कांग्रेस के कयी विधायक जैसे प्रकाश चौधरी आर ऐस बाली इंद्रदत्त लखनपाल इनके मामले क़ी पैरवी कर रहे हैँ I

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close