ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
बड़ी खबर: आयकर विभाग के चंगुल में फंसा हिमाचल का एक शिक्षक
पीटीए, पैरा, ग्रामीण विद्या उपासक, पेट, जेबीटी, सबके ऊपर केस करता था और उनसे पैसे लेने का है उस पर आरोप

प्रदेश से एक शिक्षक आयकर विभाग की गिरफ्त में आ गया है। उक्त शिक्षक के बारे में यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह एक जेबीटी शिक्षक है और प्रदेश में जितने भी केस हुए है पीटीए, पैरा, ग्रामीण विद्या उपासक, पेट, जेबीटी, सबके ऊपर केस करता था और उनसे पैसे लेता था। हालांकि अब आयकर विभाग इस पर आगामी पुष्टि करके कार्रवाई करेगा लेकिन अभी तक की जांच रिपोर्ट के मुताबिक उक्त शिक्षक के बारे में यह तथ्य सामने आए हैं। आरोप ये भी लगे हैं कि इसके साथ कुछ शिक्षक शिमला जिला के और कुल्लू के मिले हुए थे।





