EXCLUSIVE: स्कूलों के वेकेशन शेड्यूल की अधिसूचना से असमंजस में घिरे शिक्षक
वर्ष को लेकर हुआ असमंजस
स्कूलों का वेकेशन शेड्यूल तो जारी किया गया है लेकिन इसमें वर्ष को लेकर असमंजता की स्थिति बनी हुई है। अधिसूचना में अवकाश का शेड्यूल वर्ष 22 और 23 का दिया गया है। जिसमें हैरानी ये जताई गई है और शिक्षकों में ये सुब सुबाहट शुरू हुई है कि इसे कॉपी पेस्ट करके जारी कर दिया है। बल्कि ये वेकेशन शेड्यूल में जारी की गई अधिसूचना में वर्ष 23 और 24 होना चाहिए था।
संदेह का कारण यह भी है कि आजकल सोशल मीडिया में अफवाह अधिक वायरल होती है इसलिए अवकाश वर्ष 2022-23 की अधिसूचना को मार्च 2023 मे जारी करने का ओचितय क्या ? दुसरा कारण शिक्षा विभाग द्वारा विगत वर्ष मे अवकाश सारणी पर किय गय अप्रत्याशित एवं आकस्मिक फेरबदल भी है। शिक्षा विभाग सबसे बड़ा सरकारी विभाग हे जिसके किसी भी आदेश से हजारो कर्मचारी प्रभावित होते है अत सम्बन्धित अधिकारियों का किसी भी सूचना को सार्वजनिक करने से पूर्व गम्भीरतापूर्वक विचार विमर्श एवं जांच करना नितांत आवश्यक हो जाता है।



