हमे लाभ कब?

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमण्डल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सहजल जी से अध्य्क्ष हरीश ठाकुर और कार्यालय सचिव लायक राम रघुवंशी की अध्यक्षता में उनके निबास स्थान पर मिला और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ की ज्वलंत मांगों पर मांगपत्र सौंपा और चर्चा की जिसमे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 50 प्रतिशत काडर को नोमनकलेचर( Nomenclature desingnation with promotion) पदोन्नती लाभ दिया जाय, इस मांग को माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने गम्भीरता से विचार विमर्श करने के उपरांत इस मांग को लगभग मान लिया इस मांग के पूरा होने से हमारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बहने जोकि 1991 बैच तक की सभी लाभन्वित होंगी । बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्य्क्ष हरीश चंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव ,शिरकत करेंगे, संघ ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करेंगे, इस कार्यक्रम के लिये माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने हामी भर दी है तथा शीघ्र ही संघ के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और तिथि और स्थान के बारे में सभी को अवगत करवा देंगे।अतः संघ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाईओं और बहनों से अपील की है कि सभी महिला और पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रविदत्त भारद्वाज, सोनिया डढवाल,ओम प्रकाश, कृष्ण नेगी, कमलेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र कुमार, विजय कुमार,रूपलाल,अजमेर सिंह, बीरबल, भूपेन्द्र नेगी, ललित नेगी, देविंदर सिंह, उदय नेगी, डोले राम, जर्म सिंह, इत्यादि ने भाग लिया यह जानकारी राज्य प्रेस सचिव सुभाष चंद ने दी।


