विशेष

EXCLUSIVE: विद्युत बोर्ड में वर्षों से कार्यालयों में डटे तकनीकी कर्मचारियों को अब जाना होगा फील्ड में 

असर इंपैक्ट: अधिसूचना जारी

 

विद्युत बोर्ड में फील्ड तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है , जिस कारण फील्ड में लगातार कर्मचारियों के साथ हादसे हो रहे थे । तकनीकी कर्मचारी संघ ने ये मांग विधुत बोर्ड प्रबंधन के समक्ष रखी थी की जो फील्ड कर्मचारी दफ्तरों में सेवाएं दे रहे है उनको जल्द फील्ड में भेजा जाए । उसके उपरांत विधुत बोर्ड ने सभी अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को ये आदेश जारी किए है । इसके लिए तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा व प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने बोर्ड प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है साथ में ये भी मांग की है तकनीकी कर्मचारियों से संबंधित अन्य जो भी मुद्दे सर्विस कमिटी के लिए लंबित पड़े है उनको भी 12 अप्रैल से पहले सर्विस कमिटी की बैठक में पूरा किया जाए ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बॉक्स

असर न्यूज ने उठाया था मामला

 

गौर हो कि इस बाबत असर न्यूज़ ने भी इस मामले में उठाया था। जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उल्लेखनीय है की एक लाइनमैन की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई थी। वह जिंदा जल गया था। बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण वह अकेले ही  काम पर निकला था और वह अकेला निकला था जब वह जिंदा जल के मर गया तब दूसरे दिन मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद यह बार-बार आवाज उठ रही थी कि फील्ड में काम करने वाली तकनीकी कर्मचारियों को कार्यालयों में नहीं लगाया जाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close