स्कूल में ही अपना लव रिलेशनशिप टूटने पर स्टूडेंट्स अस्पताल पहुंच रहे है।हैरान हो गए ना। लेकिन ये सच है। रिपन अस्पताल में ऐसे ही केस सामने आ रहे हैं। जिसमे वह केस आ रहे है जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चों को उनके अभिभावक अपने बच्चों की नींद और भूख कम होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा रहे है।उनके अकेले रहने की शिकायत कर रहे है।
ऐसे में अभिभावक को अपने बच्चों के रिलेशनशिप के बारे में मालूम नहीं रहता है। लेकिन जब काउंसलर द्वारा बच्चे से बातचीत की गई तो
मालूम हो रहा है कि लव रिलेशन के टूटने की वजह से बच्चा तनाव में आ गया। हालांकि बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है।लेकिन ये चिंता का विषय है की कम उम्र के बच्चे रिलेशन में है और उसे टूटने की वजह से वह अस्पताल आने को मजबूर हो रहे है।बच्चों के तनाव के केस पर गौर करें तो हर माह बीस बच्चे अस्पताल आ रहे है।
बॉक्स
सोशल मीडिया बना बड़ी वजह
कम उम्र में स्कूली बच्चों के रिलेशन में होने की अहम वजह विशेषज्ञ , सोशल मीडिया भी अहम कारण बता रहे हैं। सोशल मीडिया और बच्चों हाथों में फोन और उनके द्वारा सर्च की गई कई अनापत्ति वीडियो को देखने को लेकर ये बात सामने आई है।
बॉक्स
क्या बोल रहे काउंसलर
रिपन अस्पताल की चाइल्ड काउंसलर मीनाक्षी का
कहना है की कम उम्र में लव रिलेशन टूटने की वजह से स्कूली बच्चे अस्पताल आ रहे है। उनकी काउंसलिंग की जा रही है यह हैरान कर देने तथ्यों से कम नहीं है कि स्कूली बच्चे भी इस विषय को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।



