खास खबर: विभिन्न अक्षमताओं के अवलोकन और मूल्यांकन के बारे में दिया सबक

समग्र शिक्षा, (हि0 प्र0) द्वारा सीआरसी सुंदर नगर के सहयोग से 27 मार्च, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक राज्य के विशेष शिक्षकों के लिए तीन-दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 90 विशेष शिक्षकों ने भाग लिया तथा वे अपनी डाइट्स से वर्चुअल माध्यम में इस प्रशिक्षण कार्यक्र्म में शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान कम्पोजिट रिजनल सेंटर (सीआरसी), सुंदरनगर के विशेषज्ञों ने बौद्धिक अक्षमता (I.D.), दृष्टि हीनता (V.I.), श्रवण हीनता (H.I.), ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD), मल्टीपल डिसएबिलिटी (MD) जैसी विभिन्न अक्षमताओं के अवलोकन और मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक शिक्षण रणनीतियों और कक्षा प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। विशेष शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षण में आईसीटी के उपयोग को भी सीखा। कक्षा-कक्ष में विभिन्न अक्षमता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा उन्हे सहयोग प्रदान करने के लिए यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण रहा। श्री मंजीत सैनी (असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशल एजुकेशन) सीआरसी, सुंदर नगर और राज्य समन्वयक (आईईडी) श्रीमती प्रतिभा बाली ने सेवाकालीन विशेष शिक्षकों के लिए नियमित तौर पर इन प्रशिक्षणों की आवश्यकता पर बल दिया।


