शिक्षा
मांग: बजट सत्र के उपरांत संघ की मांग पत्र पर बैठक करने का मिला आश्वासन
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल आज दिनांक-23-03-2023 को शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर से विधानसभा में मिला ।. संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री को उनकी लम्बित मांगों से अवगत करवाया।.. शिक्षा मंत्री ने बजट सत्र के उपरांत संघ की मांग पत्र पर बैठक करने का आश्वासन दिया.। संघ ने शिक्षा मंत्री को 2 अप्रैल को होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में आने का निमंत्रण भी दिया.. प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मुख्यालय सचिव हरनाम धर्मा, दिनेश बांटा एवं हरीश नेगी उपस्थित रहे…



