पर्यावरण
खास खबर: बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है ॥ किसानों ने खेतों में जो भी फसल लगाई थी वह बारिश की वजह से खराब हो गई है॥ कई जगह तो गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है॥ इस बेमौसम बारिश से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है॥ 4 मार्च से लेकर लगातार बारिश तथा ओलावृष्टि हो रही है जो कि किसानों की सारी फसलों को नष्ट कर चुकी है॥ इस बेमौसम बारिश के कारण अब किसान खेतों में दुसरी फसल भी नहीं लगा पा रहा है॥ इस बारिश से किसानों की फसलों पर पानी फिर गया हो॥ सरकार ही अब किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान करेगी॥
असर न्यूज़ से गरिमा शर्मा की रिपोर्ट



