विविध
70 बच्चों के दाँतो का ईलाज किया गया

राजकीय उच्च पाठशाला सहोग में मुख्याध्यापक शशीकान्त शर्मा उपरला की अध्यक्षता में दिवसीय एक दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन हि० प्र० दन्त चिकित्सालय एवम् महाविद्यालय शिमला के पब्लिक हेल्थ डेन्स्ट्री की ओर से किया गया। इसमें लगभग 70 बच्चों के दाँतो का ईलाज किया गया। इस शिविर में अन्य साथ लगते गाँव के लोगों ने भी भाग लिया। इस शिविर में उप प्रधान मनोज शर्मा जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। शिविर के सफल आयोजन के लिए मुख्याध्यापक द्वारा प्रिंसिपल डा आशु गुप्ता एवम् विभागाध्यक्ष डा विनय भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। प्रस्तावित टीम में डा अतुल सौख्यान सहित दस चिकित्सकों की टीम कार्य में जुटी रही।




