
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात जेबीटी शिक्षकों को जल्द पदोन्नति का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग जेबीटी टेट पास शिक्षकों को पदोन्नत कर टीजीटी बनाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक घनश्याम चंद ने निर्देश दिया है कि 23 मई तक उपनिदेशक पात्र शिक्षकों का पैनल बनाकर निदेशालय भेजें। सभी जिलों से पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षकों के नाम आने के बाद इसकी सूची तैयार की जाएगी। विभाग विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद सूची जारी करेगा। टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नान मेडिकल पद पर इनकी पदोन्नति की जाएगी।



