
आज देश भर में डॉक्टर डे मनाया गया लेकिन हिमाचल के डॉक्टर आज खुश नहीं थे। कारण ये है कि डॉक्टर्स आजकल हिमाचल में दो घण्टे पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक
चिकित्सकों का नाम प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25% से 20% कर दिया जाए और साथ में उसको बेसिक वेतन से d-link कर दिया जाए जिसका पूरे प्रदेश के चिकित्सकों ने एक मत से विरोध किया । हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ पंजाब मेडिकल ऑफिसर्स संघों के साथ मिलकर इसके प्रति अपना विरोध जताता रहेगा,जब तक कि इन सिफारिशों को ठीक नहीं किया गया । संघ के मुताबिक इस
महामारी के इस दौर में
चिकित्सक जान हथेली पर लेकर लड़ रहे हैं तो इस तरह की सिफारिशें बिल्कुल ही बेमानी हैं और उन सिपाहियों के साथ धोखा है जो फ्रंट लाइन में खड़े होकर इस महामारी से लड़ रहे हैं ।हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ ने फैसला किया कि जैसे पंजाब मेडिकल ऑफिसर संघ 25 तारीख से 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल शुरू की, ठीक उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ भी पेन डाउन स्ट्राइक पर है।
दूसरा ज्वलंत मुद्दा मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के साथ दुर्व्यवहार का और उनके परिवारों को मानसिक तनाव देने का रहा। जिसमें चंबा जिला के ज्वलंत उदाहरण को शामिल किया गया ।


