विविध

कांग्रेस व राहुल गांधी को राष्ट्र भक्ति का भाजपा से किसी भी प्रमाण पत्र की जरूरत नही

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को टूलकिट का हिस्सा बताया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी को राष्ट्र भक्ति का भाजपा से किसी भी प्रमाण पत्र की जरूरत नही हैं। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि राहुल गांधी उस देशभक्त परिवार से सम्बंध रखते है जिसने देश की आजादी व देश की एकता व अंखडता के लिये उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी व उनके पिता श्री राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं। उन्होंने नड्डा से पूछा कि वह बताए भाजपा के कितने नेताओं ने देश के लिये अपने प्राण निछावर किये।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आज यहां एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में बोलने नही दिया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उनका यह पूरा अधिकार है कि उनपर सत्ता पक्ष की ओर से जो भी निराधार आरोप लगाए जा रहें है उनका वह सदन में जवाब दें। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार जांच एजंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वह सब देश के सामने हैं।

राठौर ने कहा कि अडानी पर हिंडन वर्ग की रिपोर्ट के बाद भाजपा की चूले हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों का इससे ध्यान हटाने के लिये एक सोची समझी रणनीति के तहत सदन को चलने नही दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि देश मे ऐसे गम्भीर मामलों पर जेपीसी बनती रही है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्या रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई व एलआईसी का करोड़ो रूपये अडानी की कम्पनियों में लगाया गया।

राठौर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसमें पहल करते हुए अपनी सरकार से जेपीसी का गठन करने व राहुल गांधी को सदन में सुनने को कहना चाहिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close