विविध
पेंशनर्स की समस्या सुनो

HPU pensioners association का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला और pensioners की समस्याओं के बारे उन्हे अवगत करवाया,अध्यक्ष बिशन चंदेल ,महासचिव नागेन्द्र गुप्ता ने कुलपति को सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के 2016 से किए गए संशोधित वेतनमान के लंबित भुगतान जल्द करने की मांग की है,उन्होंने कहा की दूर दराज से सेवानिवृत कर्मचारी बार बार अपनी जायज मांगों के लिए परिसर के धक्के नहीं खा सकते जिन्होंने विश्वविधालय ,संस्थान की नींव रखी है,उन्होंने कहा की संशोधित वेतनमान का 50000 रुपए की किस्त का वर्तमान कर्मचारियों को भुगतान हो चुका है तो सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान सरकार के आदेशानुसार आज तक क्यों नहीं हुआ,एसोसियेशन ने जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की है ।

