विविध

एनसीसी अनुशासन की बुनियाद- कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर.गार्गी

 

सेंट बेड़े’स कॉलेज शिमला में मनाया गया एनसीसी स्थापना दिवस, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों की उपलब्धियों की तारीफ़

शिमला , युवा राष्ट्र की शक्ति होती है और युवाओं से ही राष्ट्र व समाज निर्माण को गति मिलती है और राष्ट्र के सुरक्षा कवच होते है अगर युवाओं को सही तालीम के साथ उनमें अनुशासन और राष्ट्र-भक्ति का पाठ पढ़ाया जाए। शुक्रवार को सेवन एचपी (आई) एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के तहत सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की ओर से एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता ठाकुर की अगुवाई में कॉलेज स्तर पर तीसरा एनसीसी दिवस मनाया गया। सेंट बेड्स कॉलेज शिमला के एनसीसी कैडेटों, स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कैडेटों और सेंट एडवर्डस स्कूल शिमला के एनसीसी कैडेटों ने बड़ी-धूमधाम से यह एनसीसी दिवस मनाया। इस अवसर पर सेवन एचपी (आई) एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कार्यक्रम में बतौर विशेष मुख्यतिथि शिरकत की। सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की एनसीसी कैडेटों ने मुख्यतिथि कर्नल डी. आर.गार्गी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। कॉलेज प्रधानाचार्य सिस्टर प्रो. डॉ. मौली अब्राहम और डॉ. सपना ने मुख्यतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और एनसीसी कैडेटों सहित सभी छात्राओं का मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाने के लिए स्वागत व धन्यवाद किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी ड्रिल के साथ हुई। इसके पश्चात एनसीसी प्रभारी व अधिकारी डॉ. श्वेता ठाकुर ने कॉलेज की सभागार में सेंट बेड्स कॉलेज की एनसीसी यूनिट की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कैडेटों द्वारा सभी क्षेत्रों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर व गणतंत्र दिवस परेड, आर्मी अटैचमेंट, पीएम रैली, एनसीसी डीजी अवार्डस, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने संबंधित सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी से अवगत करवाया। वहीं कैडेट पर्यावरण संरक्षण का संदेश व अन्य सामाजिक और स्वास्थ्य से संबंधित लोगों को समय समय पर जागरूक करते रहें हैं। डॉ. श्वेता ने कहा कि सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी इस वर्ष की हिमाचल प्रदेश से सर्वश्रेष्ठ कैडेट कैडेट रही है जिसने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लिया और एनसीसी डीजी कमेंटशन अवार्ड प्राप्त करने वाली हिमाचल से एकमात्र एनसीसी कैडेट हैं और अन्य दो कैडेटों ने भी एनसीसी में उपलब्धियां हासिल की है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कैडेटों द्वारा झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर नाटक ‘मैं अपनी झाँसी किसी को नहीं दूँगी’ पर नाटक में अभिनय कर कॉलेज के सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मुख्यतिथि कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों के इस अभिनय की खूब तारीफ की और कहा कि भारत का नागरिक होने पर सभी भारतीयों को गर्व होना चाहिए और अपने देश की रक्षा व तरक्की के लिए झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसा जजबा, हिम्मत, राष्ट्रभक्ति और हौंसला होना चाहिए।कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गार्गी ने कैडेटों और छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी अनु शासन की बुनियाद है। इसके उद्देश्यों और नियमों को जीवन में उता रने वाला कैडेट देश का भविष्य बनाता है। उन्होंने कैडेट्स से देश निर्माण में आगे आने का आ ह्वान किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने एनसीसी कैडेटों द्वारा राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल उपलब्धियों की खूब तारीफ़ की। मुख्यतिथि कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों को सत्र 2022-23 में उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज की उन्नति युवाओं पर निर्भर करती है, युवाओं को महान व्यक्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों और बुद्धिजीवियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज की भलाई के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी आप से प्रेरित हों।

कॉलेज प्रधानाचार्य सिस्टर प्रो. डॉ. मौली अब्राहम और डॉ. सपना ने कैडेटों को बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सेंट बेड्स कॉलेज के प्राध्यापक,, प्रबंधन विभाग के सदस्य, सेवन एचपी एनसीसी शिमला का पीआई स्टॉफ, नोडल अधिकारी प्यार सिंह ठाकुर, सहायक एनसीसी अधिकारी सतीशचंदर उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close