पर्यावरण

ये है हिमाचल के बाल वैज्ञानिक…

हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् द्वारा आज 28 फरवरी 2023 को गेयटी थियेटर शिमला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् द्वारा आज 28 फरवरी 2023 को गेयटी थियेटर शिमला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा विज्ञान पुरस्कार विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में श्री प्रबोध सक्सेना आई0 ए0 एस0, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस मौके पर  ललित जैन , निदेशक पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और सदस्य सचिव हिमकोस्टे भी मोजूद रहें। प्रोग्राम में श्री सतपाल धीमान अतिरिक्त सचिव पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और संयुक्त सदस्य सचिव हिमकोस्ट भी उपस्थित रहे ।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

कार्यक्रम के आरंभ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महावीर सिंह द्वारा आधुनिक भौतिकी पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत श्री प्रबोध सक्सेना आई0 ए0 एस0, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें तीसवां राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगता का विजेता होने की भी बधाई दी । तदोपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया । उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में युवा विज्ञान पुरस्कार के 63 विजेताओं को और उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया । इसी क्रम में बढ़ते हुए मुख्य अतिथि ने युवा विज्ञान के सभी 63 विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए और पुरस्कार की राशि जारी की और विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले रहे छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए । युवा विज्ञान पुरस्कार विजेताओं में क्षितिज शर्मा जिला हमीरपुर, शगुन राणा जिला कांगड़ा और अक्षिता शर्मा जिला बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी श्रेणी में आर्यन पूरी जिला ऊना से ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । युवा विज्ञान पुरस्कार योजना राज्य सरकार द्वारा 2018 में शुरू की गई थी । इस योजना के अंतर्गत शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को धन राशि प्रदान की जाती है । राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए की धन राशि प्रदान को जाती है , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को नब्बे हज़ार रुपए की धन राशि प्रदान की जाती है और इसी क्रम में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दस हज़ार रुपए की धन राशि प्रदान की जाती है । कार्यक्रम में शिमला के स्थानीय स्कूलों से लगभग दो सौ बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया । सभी जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने भी समारोह में भाग लिया ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close