विविध

खास खबर : जिला शिमला में खोली जाएंगी 11 उचित मूल्य की दुकानें- शिवम प्रताप सिंह

 

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में 11 नई उचित मुल्य की दुकानें खोली जाएंगी । उन्होंने बताया कि विभिन्न आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदनों के प्रचार प्रसार के उपरान्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना की विगत दिन हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि यह दुकानें विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत शमाथला के गांव अमरनाल, विकास खण्ड रोहरू के ग्राम पंचायत बराल के गांव बराल, ग्राम पंचायत टिक्कर के गांव कशैणी व ग्राम पंचायत करासा के गांव मढ़ारली, विकास खण्ड टुटू हीरानगर के ग्राम पंचायत घंडल के गांव जाखड़ी व ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल के शगीन, विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत भड़ेच के शाठली, शिमला शहर के वार्ड न0 2 के पीएंडटी कॉलोनी, समरहिल तथा चैप्सली और वार्ड न0 12 में केसरी भवन नजदीक पुराना बस अडडा शिमला में यह दुकानें खोली जाएगी ।

उन्होंने बताया कि इन दुकानों के खुलने से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुगमता भी बढ़ेगी ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close