विविध
चार मार्च तक बढ़ाई जाए तिथि

हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ ने मुख्याध्यापक एवं प्रवक्ता स्कूल न्यू पद्दोन्ति को विभाग द्वारा जारी प्रपत्र को जमा करवाने की तिथि को बढाने का शिक्षा मंत्री ,शिक्षा सचिव एवं निदेशक उच्चतर से आग्रह किया है.।संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वरिष्ठ उपप्रधान मनीष शर्मा, वित सचिव रामलाल लोधटा,महासचिव देसराज कटवाल ने जारी संयुक्त प्रेस ब्यान कहा कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय 13 फरवरी, 2023 को खुले है, जिस कारण कुछ पात्र लोग वंचित रह गए हैं.।अतः इसे निदेशालय में जमा करने की तिथि को 4 मार्च, 2023 तक बढाया जाए…



