संस्कृति

खास खबर: जब प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों ने शब्द बाण से मोह लिया मन

No Slide Found In Slider.

वरिष्ठ कवि एवं केंद्रीय खुफिया विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी  नरेश नाज़  के सानिध्य में कल सायं पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हिमाचल प्रदेश की वनकाम इकाई द्वारा किया गया। जिसका लाईव प्रसारण हिमालयन डिजिटल मीडिया ने किया और जिसमें प्रदेश भर के प्रतिष्ठित कवियों ने हिस्सा लिया,भले ही वो मुम्बई, देहरादून या कहीं और जाकर बस गये हों। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री प्रेम विज, अध्यक्ष देवेंद्र महेंद्रू और
हितेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष।

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

इसमें जगदीश शर्मा,केआर भारती,रेखा वशिष्ठ,कुलराजीव पंत,सतीष धर, गणेश गनी, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, लेखराज चौहान,करण सिंह, राकेश भारद्वाज, जयनारायण कश्यप, शांति स्वरूप, आत्मा रंजन, सत्य नारायण स्नेही, दिनेश, प्रियंका वैद्या, विद्यापति छाबड़ा,विशाल आनंद,उमा ठाकुर, सुषमा कौशल, सीमा परिहार,पवन शर्मा,रवि कौशल,इंदु मेहता,धारा, किरण, नरेश, रोमिला , दीप्ति सारस्वत , अजय सूद ने हिस्सा लिया।
इस सम्मेलन को पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली में सराहा गया, विशेष रूप से नरेश नाज़ जी के तरन्नुम में गाये भजन ” तुम बतलाओ राधा जी” को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का आरंभ सुषमा कौशल ने सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में दो बच्चों अक्षिता और बाबू ने भी हिस्सा लिया और दोनों ने बढ़िया प्रस्तुति दी। हितेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close