असर विशेष: हिमाचल में” फर्जी वेलेंटाइन”
विवाह के नाम पर प्रेमी, प्रेमिका आपस में देते है धोखा
हिमाचल में भी फर्जी वेलेंटाइन अपने प्यार को धोखा दे रहे है।हैरान हो गए ना!लेकिन ये सच है।प्रेमी ही नहीं बल्कि प्रेमिका भी अपने प्यार को धोखा दे रही है।
प्रदेश महिला आयोग, एकल नारी संगठन,में विवाह को लेकर कई लड़कियों को धोखा मिलने की शिकायत, संबंधित संगठनों से की गई है।
हर वर्ष लगभग 20 से 30 लड़कियां दोनों संगठनों में से शिकायत करती है कि उनके प्रेमियों ने वैलेंटाइन डे के साथ खूब मनाया लेकिन विवाह के नाम पर धोखा दे दिया। ये शिकायत प्रेमियों की ओर से भी आई है।
यह भी शिकायतें सामने आई है कि प्रेमियों ने लड़कियों के साथ संबंध बनाए और उसके बाद जब विवाह की बात आई तो मौके पर
प्रेमियों से शादी से इंकार कर दिया।
इसे लेकर प्रदेश महिला आयोग ने भी कई बार दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए है। दोनों पक्षों में सामंजस्य बिठाकर विवाह के लिए तैयार करने को लेकर भी बात आयोग में की गई है।
एकल नारी संगठन की समन्वयक निर्मल चंदेल का कहना है कि कई बार उनके पास ऐसे केस आते है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देता देता है महिलाओं को इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए
।लेकिन अब प्रेमी को प्रेमिका द्वारा धोखा देने की शिकायतें सामने आ रही है।



