पर्यावरण
असर विशेष: शिमला में चक्री की तरह दिखने वाले गिरे ओले
प्रकृति के नजारा देख सब हैरान, दो दिन फिर येलो अलर्ट

इसे प्रकृति का नजारा ही कहेंगे जब शिमला में आज दोपहर हुई ओलावृष्टि में ओलो का आकार एक चकरी की तरह नजर आया। हालांकि अक्सर यह देखा जाता है कि उनका आकार एक बॉल की तरह होता है और अक्सर ओलावृष्टि के दौरान यहां छोटी बॉल की तरह देखा जाता है। लेकिन आज शिमला में कुछ जगह चकरी के आकार के ओले गिरे।

फिलहाल मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ किया है कि आज और कल प्रदेश के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी है।

जिसके तहत कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश होने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं पच्चीस जून के आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना भी जताई गई है।


