EXCLUSIVE: हिमाचल में पकड़ी गई नकली दवाओं के सैंपल फेल, नो सौ पन्नों की कंप्लेंट रिपोर्ट तैयार
दवा में नहीं मिला पूरा कंटेंट, जांच रिपोर्ट में खुलासा...
बद्दी में पकड़ी गई नकली दवाओं की “सैंपल जांच रिपोर्ट” आ गई है। जिसमें पांच सैंपल फेल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ दवाओं की लेबलिंग नहीं हुई है। वहीं दवाओं में जो कंटेंट डाले जाने थे वह नहीं पाए गए हैं। जो नियम के विरुद्ध है। इसके साथ ही नो सौ पन्नों की कंप्लेंट रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गई है। वहीं 52 लोगों को विटनेस बनाया गया है
गौर हो कि सोलन के बाईपास रोड बद्दी में भी नकली दवाओं का गोदाम पकड़ा गया था। हालाकि अभी हाल ही में बद्दी में बड़े स्तर पर छापेमारी हुई थी जिसमें नकली दवाएं पकड़ी गई थी। जिस पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल में पकड़ी गई नकली दवाओं को लेकर देश के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई है। जिस पर हिमाचल को ड्रग टीम ने काफी बेहतर काम किया है। गौर हो की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर घटिया दवाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए है।



