विविध

सीबीसी शिमला की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन  

अंतिम दिवस उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी रहे विशेष अतिथि

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रमंत्रालय के अंतर्गत शिमला स्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। दूसरे दिन चित्र प्रदर्शनी में शिमला जिला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बतौर विशेष अतिथि प्रतिभागकिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। प्रदर्शनी के दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर मेकिंग म्यूज़िकल चेयर और कोई में प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं का विषय था केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं। नारा लेखन में संध्या, ममता और सम्भवी ने पहला , दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. प्रदर्शनी के अंतिम दिन भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित मैगज़ीन न्यू इंडिया समाचार लोगों में मुफ़्त में वितरित की गई। इस दौरान विभागीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही उनका मनोरंजन भी किया।
प्रदर्शनी में उज्जवला योजना, मेक इंडिया, जनधन योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, फ़िट इंडिया, आदि विषयों के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close