विविध
आक्रोश: राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन कल करेगा महा धरना

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन कल पुरानी पेंशन बहाली हेतु बिजली बोर्ड में प्रदेश स्तरीय धरना कुमार हाउस में करने जा रहा है अतः शिमला सर्कल के अंर्तगत आने वाले बिजली बोर्ड के सभी कार्यलय सुबह 10:30 बजे से बंद रखने का प्रस्ताव है।

जिसके लिए रिज सेक्शन में बैठक 3:00 बजे प्रारम्भ होगी। इस बीच यदि उपभोक्ताओं को या बोर्ड को जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेदारी बोर्ड प्रबन्धन वर्ग की होगी।
*बॉक्स
बोर्ड प्रवंधन द्वारा OPS पर बुलाई गई आज (4.45pm) बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। बोर्ड प्रवंधन वित्तिय स्थिति का बहाना बनाकर टाल-मटोल करने में लगा रहा।





