विविध

टूटू में संक्रमण फैलने का खतरा

विजयनगर में कई दिनों से कूड़ा नहीं उठाया

शिमला नागरिक सभा ने टूटू क्षेत्र में जन सुविधाओं की दयनीय हालत पर कड़ी चिंता व्यक्त की है। टूटू क्षेत्र में कूड़ा कई-कई दिनों तक नहीं उठ रहा है। नागरिक सभा ने चेताया है कि टूटू में कूड़े के कुप्रबंधन व अन्य समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त कार्यालय शिमला पर नागरिक सभा द्वारा हल्ला बोला जाएगा।।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

शिमला नागरिक सभा सह संयोजक टूटू निवासी विजेंद्र मेहरा,सभा की टूटू इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल चौहान,सचिव हेमराज चौधरी,रजनी देवी,राकेश कुमार,सुरजीत सिंह,टेक चंद,संदीप वर्मा,विमल कुमार,विवेक कुमार,अनिल कुमार,संजीव कुमार,दीपक कुमार,कुंदन शर्मा,दिनेश शर्मा,भास्कर शर्मा,जगत राम,मोनू व रीता देवी आदि ने टूटू क्षेत्र के विजयनगर में पांच दिन बाद भी कूड़ा नहीं उठने पर कड़ा रोष ज़ाहिर किया है। उन्होंने टूटू में हर रोज़ कूड़ा उठाने की मांग की है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि निर्वाचित नगर निगम के अभाव में शिमला शहर में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए वह सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश जारी करें ताकि जनता को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि टूटू में सब राम भरोसे है क्योंकि विजयनगर क्षेत्र में पिछले पांच दिन से कूड़ा नहीं उठ रहा है। पिछले पांच दिन से कूड़ा नहीं उठने से लोगों के घरों में कूड़े का अंबार लग गया है। टूटू क्षेत्र में डंपर के अभाव में अब जनता के पास कूड़े को खुले में फेंकने के अलावा और कोई चारा भी नहीं है। स्मार्ट सिटी की डींगें हांकने वाला नगर निगम शिमला जो बिलों में हर वर्ष दस प्रतिशत इज़ाफ़ा कर रहा है,वह जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ है। वह लोगों के घरों से कूड़ा तक नहीं उठा पा रहा है। कूड़े को खुले में फेंकने अथवा लंबे समय तक घर के अंदर रखने से बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। हैरानी इस बात की है कि कूड़े की अव्यवस्था के मुद्दे पर कोई भी जनता की सुध लेने को तैयार नहीं है। यह नगर निगम की जनता के प्रति संवेदनहीनता है। यह बिना सुविधा के पूरा बिल लेकर जनता की जेबों पर डाका है। जब जनता कूड़े का हर दिन का बिल चुका रही है तो कूड़ा हर दिन निरन्तरता से उठना चाहिए। इस क्षेत्र में पहले भी कूड़ा हर रोज़ नहीं उठता है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को जनता की मांगों को लेकर एक बड़े आंदोलन बाबत चेताया है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close