विविध

एचआईवी के प्रति जागरूक होना जरूरी

No Slide Found In Slider.

 

आज दिनांक 01-12-2022 को जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला के “रैड  रिबन क्लब” द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस’ को एक भव्य  तरीके से प्रेरणादावी समारोह के रूप में मनाया गया। इस पर मुख्य वक्ता ‘डॉ शालिनी चौहान” सह-आचार्य जीव-विज्ञान रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नशा एक सामाजिक मानसिक कुरीति है, जो हमारे मन को क्षणिक सुख देता है और इस क्षणिक सुख के लिए हम अपना सारा जीवन बर्बाद कर देते हैं युवा वर्ग को समझना चाहिए कि हमारा जीवन अनमोल है और नशे से दूर रहकर हमें इसको खुशहाल बनाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉमीना शर्मा ने एड्स एवं एच आई वी. के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी हो। उन्होंने बताया कि स्ट्स शरीर में विभिन्न बीमारियों को न्यौता दे देता है और व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वाहन किया कि वे भविष्य के प्रतिनिधि हैं और देश की बागडोर उनके हाथ है इसलिए वे अपने आप को बुरी आदतों से बचा कर रखें। इस उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें विकास पांचवा सत्र प्रथम, तम्मना सातवां सत्र द्वितीय, लितेश सातवां सत्र तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजना भारद्वाज, सदस्य डॉ. पूजा कश्यप स्वं समस्त शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थी समुदाय उपस्थित रहा ।

No Slide Found In Slider.

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close