राज्य कर एवं आबकारी विभाग अपने 52 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा
राज्य कर एवं आबकारी विभाग अपने 52 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है । सभी संदर्भ में दिनांक 30/11/2022 को सुबह 11:00 बजे राजकीय महाविद्यालय संजौली में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति एवं सामाजिक ढांचे पर वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के व्यापक प्रभावों संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शिमला जिला के सभी महाविद्यालयों से नामित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले अभीयार्थी को मु. 5000/ - रुपए , द्वितीय स्थान पाने वाले को मु. 3000/ – रुपए , एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मु. 2000/ – रुपए के अलावा विभागीय स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा । इसके अलावा महाविद्यालय के आयोजन स्थल में उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं मध्य वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा जिस के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा ।

