विविध
राजकीय कन्या महाविद्यालय ने मनाया एन. सी.सी डे
राजकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा एन. सी.सी डे मनाया गया॥ जिसमें आर. के.एम.वी.कालेज के प्राध्यापक डाक्टर गोपाल चौहान ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटन किया॥ कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया॥ एन. सी.सी कैडेट ने विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां दी जिसमें पंजाबी . हरियाणवी एवं नाटी और टी बटन नृत्य को प्रसतुत किया ॥ इसके अतिरिक्त सारजेंट दीपाक्षी ने अपना अनुभव छात्रों के साथ बाटा॥ कार्यक्रम में एकल नृत्य एवं नाटिका प्रसतुत किया गया जिसकी सराहना हर एक दर्शकों ने की अत में मुख्य अतिथि गोपाल चोहान एवं डाक्टर लक्षमी उज्जवल भविष्य की कामना की॥ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट एवं अन्य छात्राएं एवं प्रधयापक उपस्थित रहें॥



