खास खबर: एनएचएम कर्मचारियों की पक्की नियुक्ति का मामला पहुंचेगा सरकार के द्वार
एनएचएम की बैठक में आज क्या हुआ विचार विमर्श, सौंपा जाएगा सरकार के पास
एनएचएम के अनुबंध कर्मचारी वर्ग के पक्की का मामला अब सरकार के पाले में है।आज हेमराज बैरवा एमडी एनएचएम, की अध्यक्षता में एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अनुबंध कर्मचारियों की पक्की नियुक्ति को लेकर काफी है मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में जो भी बिंदुओं पर चर्चा की गई है उस के दस्तावेज प्रदेश सरकार को एनएचएम की ओर से सौंप दिए जाएंगे। जिसके बाद अब अंतिम फैसला प्रदेश सरकार का होगा कि इस मांग को पूरा किया जाएगा कि नहीं या कितने समय अवधि में इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा। गौर हो कि काफी लंबे समय अवधि के बाद यह बैठक आयोजित हुई है।
बैठक में अनुबंध कर्मचारी संघ ने भी अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की दशा के बारे में बताया वही एनएचएम के एमडी ने भी इस मामले को गंभीरता से सुना और कहा है कि जो भी बैठक में विचार विमर्श हुआ है उसके अहम बिंदु को प्रदेश सरकार के समक्ष सौंप दिया जाएगा आगामी फैसला प्रदेश सरकार का होगा।


