एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने एनसीसी के कामों को सराहा, कैडेट्स का मनोबल भी बढ़ाया
एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ( सेना मेडल) मेजर जनरल एच. एस. सोही एक दिवसीय एनसीसी ग्रुप हेडक्वॉर्टर शिमला के दौरे पर सोमवार को शिमला पहुंचे।. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला पहुंचने पर एनसीसी ग्रुप हेडक्वॉर्टर शिमला व 7 एच. पी. (आई) नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता, ऑफिसर-इन-कमांड कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी सहित अन्य अधिकारियों ने अतिरिक्त महानिदेशक की अगवानी की जबकि एनसीसी कैडेटों ने मेजर जनरल एच. एस. सोही को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मेजर जनरल एच. सोही ने एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और यहां की एनसीसी गतिविधियों की जानकारी भी ली।
वहीं मेजर जनरल एच. एस. सोही ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी और हिमाचल की अन्य एनसीसी यूनिटों व ट्रूप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए. एस. बैंस, कर्नल आर.ऐस. लेहल (सेना मैडल), कर्नल रणधीर सिंह, कर्नल राजीव शर्मा, कर्नल धीरेंद्र सिंह, कर्नल संजय कुमार सलारिया, कर्नल एस. एस. रावत, कर्नल मंगेश वानखेड़े ग्रुप कैप्टन एस. के. शर्मा (एयर विंग) और कैप्टन (नेवी विंग) राकेश ढल के साथ बैठक कर हिमाचल प्रदेश एनसीसी में चल रही आर्मी, एयर और नेवी विंग की एनसीसी गतिविधियों व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। ग्रुप कमांडर शिमला हिमाचल के ग्रुप कमांडर रोहित दत्ता एयर ने एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एच. एस. सोही को हिमाचल में एनसीसी के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एच. एस. सोही ने हिमाचल प्रदेश में एनसीसी गतिविधियों की सराहना भी की। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एच. एस. सोही को एनसीसी के फोकस एरिया के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने राज्य व केंद्र की योजनाओं के बारे में भी बताया। मेजर जनरल सोही ने एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली और इसके समाधान का भी भरोसा दिलाया। ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी सहित अन्य कमांडिंग ऑफिसरों ने कहा कि कोविड के कारण एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग थोड़ी अधूरी रह गई है लेकिन अब स्थिति बेहतर हो गई है और कोविड के हटते ही एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं और अन्य महत्वपूर्ण कैम्पों पर फ़ोकस किया जा रहा है इस पर भी पर भी अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एच. एस. सोही के साथ चर्चा की गई है। सभी यूनिटों के कमान अधिकारियों ने अपनी अपनी यूनिट में चल रही गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्धियों से भी अवगत कराया।




