कपिल कपिल ठाकुर शिलाई खंड के कार्यकारी खंडअध्यक्ष नियुक्त
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ शिलाई के निवर्तमान खंड अध्यक्ष सुरेश सिंगटा द्वारा निजी परिस्थितियों पर दिए गए त्यागपत्र के कारण रिक्त हुय खंड अध्यक्ष के पद पर कपिल ठाकुर कला स्नातक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरास को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होगी और आगामी ओपचारिक चुनाव अथवा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी ।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना संघ संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु लंबे समय से संघर्षरत है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने निवर्तमान खंड अध्यक्ष सुरेश सिंगटां के पुरानी पेंशन बहाली हेतु किए गए योगदान की भरपूर प्रशंसा की तथा आशा व्यक्ति की सुरेश सिंगटा का सहयोग पुरानी पेंशन बहाली हेतु निरंतर जारी रहेगा तथा नए खंड अध्यक्ष को भी इनका मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहेगा।



