ओपीएस के पुरोधा आशीष के निधन पर शोक
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर ने लोकनिर्माण विभाग मंडल नहान में कार्यरत कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महिला विंग अध्यक्षा प्रितीका परमार ,खंड अध्यक्ष नहान संदीप कश्यप, खंड अध्यक्ष नोहराधार जितेंद्र चौहान, चंद्रमणी वर्मा, बी आर सिंघटा, सुरेश सिघंटा, आदि ने संयुक्त वक्तव्य मे कहा कि आशीष कुमार एक सरल एवं मधुर स्वभाव के व्यक्तित्व थे जो अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ-साथ लोगों के प्रति सदैव अत्यंत व्यवहार कुशल रहै। इस के अतिरिक्त पुरानी पेंशन बहाली हेतु आशीष जी गंभीरता से प्रयास करते रहे।
आशीष जी के आकस्मिक निधन से जहा लोक निर्माण विभाग को क्षति हुई वही नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ को भी काफी आघात लगा है। गौरतलब है कि कल कार्यालय जाते समय आशीष कुमार का अचानक ब्रेन हेम्ब्रज से देहांत हो गया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर एवं समस्त जिला कार्यकारणी ने दिवंगत आत्मा की शांति के साथ साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।



