विविध

हम बदलेंगे चुनाव की तस्वीर…वीरेंद्र चौहान

चुनावी बिगुल के दोरान सयुंक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने कहा की इस बार का चुनाव कर्मचारी के इर्द गिर्द रहेगा यह कर्मचारी तय करेगा कि सरकार किसकी आने वाली है क्योंकी पिछले कई सालों में सरकार कर्मचारियों का शोषण करती आई है कर्मचारी के मुद्दे अभी तक तस के मस है वीरेंद्र चौहान जी का कहना है की यह कर्मचारी का दुर्भाग्य है की हम अभी तक हो

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इक्ठी नहीं हो पाए है । सरकार कर्मचारियों को कुचलती रही उनका सथानातरण कर दिया गया और उनकी जगह सरकार ने एक ऐसी लॉबी बनाई जो सरकार की भाषा बोलने में आगे आई और सरकार ने उसका फायदा भी उठाया कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग से बहुत उमीदे थी पंजाब में कर्मचारी को 5 वेतन आयोग मिले जबकि यहाँ पर कर्मचारी को इतना वेतन आयोग नही मिला वीरेंद्र  का कहना है की smc teacher उनका भी शोषण किया गया है out sources के लिए policy , निति बनाएंगे उनको नियमित करेंगे computer teacher 20 saal se शोषित है सरकार ने पुरानी पेंशन का मुद्दा भी तस का मस है सरकार बिजली फ्री कर रही है और उसका सारा बोझ अपने उपर ना लेने की वजह बोर्ड निगमों के उपर डाल रही है और इसका नुक्सान भी कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ेगा इससे कर्मचारी के वेतन पर भी प्रशन खड़ा हो जायेगा उनके भत्तो पर भी प्रशन खड़ा हो जायेगा उसकी अदायेगी बोर्ड कहाँ से करेगा? कर्मचारियों को अपनी वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए ।सही इंसान को अपनी कीमती वोट देनी चाहिए जो उनके मुद्दों का उनकी समस्या का सही समाधान करे तथा उनकी बात को सुने ओर कर्मचारियों के हित मे अपना सहयोग दे

 

 

असर न्यूज के लिए

कविता, गरिमा की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close