एल ड़ी चौहान को दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुना गया
,
हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के 12 जिलों के संवैधानिक चुनाव उपरांत बिलासपुर में राज्यकार्यकारिणी के चुनाव भरत सिंह धोलटा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जलशक्ति एनजीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर जलशक्ति एनजीओ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान में इंजीनियर एसोसिएशन के वरिष्टउपाध्यक्ष मस्त राम बरागटा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। हर जिले से पधारे डेलीगेट्स ने चुनाव में सकारात्मक भागीदारी निभाई। जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्यस्तरीय चुनाव में एल ड़ी चौहान को दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुना गया, बिलासपुर जिला से विनोद कुमार को महासचिव, मंडी जिला से गुरदेव चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कांगड़ा जिला से रविंदर शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। एल ड़ी चौहान ने कहा कि जिस सामंजस्य और सूझबूझ से हर वर्ग के कर्मचारियों की मांग को महासंघ ने उच्चाधिकारियों व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है और कई मांगों को पूरा भी करवाया है उससे भी तेज जज्बे से कर्मचारियों के मुद्दों को उठाया जाएगा व सरकार से पूरा करवाने हेतु सँघर्ष किया जाएगा। जलशक्ति विभाग कर्मचारी महासंघ वो महासंघ है जो कर्मचारियों के मुद्दे उठाने के लिए किसी विशेष दल की सरकार का इंतज़ार नही करता बल्कि संवैधानिक तौर पर चुनी हर सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करता है। चौहान ने कहा कि जल्द हर जिला के अध्यक्षों व राज्यकार्यकारिणी के सुझाव व सिफारिश के आधार पर हर राज्य कार्यकारिणी का विस्तार नॉमिनेटेड आधार पर किया जाएगा, जिसमे हर जिले से हर श्रेणी के पदाधिकारी लिए जाएंगे जो कंधे से कंधा मिलाकर महासंघ को मजबूती प्रदान करें।



