ब्रेकिंग-न्यूज़
पद्दोन्न प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्ति के विकल्प की अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह
आज 27-09-2022 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार से मिला | प्रतिनिधिमण्डल ने पद्दोन्न प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्ति के विकल्प की अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया | जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए अवर सचिव को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए | प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वरि० उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, वित्त सचिव रामलाल लोटा एवं दीपक वर्मा शामिल रहे |



