ब्रेकिंग-न्यूज़

टूरिस्ट बनकर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेता हिमाचल आ रहेः कांग्रेस

बाहर से आने वाले भाजपा नेताओं पर करोड़ों रुपए बहाकर हिमाचल को कर्ज में डूबो रही जयराम सरकार

No Slide Found In Slider.

 

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी पर दिए बयान को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के महासचिव यशपाल तनाइक ने कहा है कि टूरिस्ट बनाकर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के दूसरे बड़े नेता हिमाचल आ रहे हैं। जिन पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाकर जयराम सरकार हिमाचल को कर्ज में डूबोने का काम कर रही है।

No Slide Found In Slider.

 

 

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब आधा दर्जन बार हिमाचल का दौरा कर चुके हैं, यहां की सेपू बड़ी और स्वादिष्ट व्यंजनों का गुणगान करने के सिवा उनके पास हिमाचल को देने के लिए कुछ भी नहीं रहता। इसी तरह भाजपा के अन्य नेता भी है जो कि हिमाचल आकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। अबकी बार भी नरेंद्र मोदी हिमाचल को निराश कर गए। मंडी में आयोजित युवा संकल्प रैली में उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी पर दो शब्द भी नहीं बोले और नहीं आसमान छूती मंहगाई पर वे कुछ बोल पाए। यही नहीं प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए कोई कोई घोषणा नहीं की, जिससे जयराम सरकार जाते जाते भी कर्ज लेने से बच जाती।

No Slide Found In Slider.

 

यशपाल तनाइक ने कहा कि भाजपा नेत्री रश्मिधर सूद प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी शिव अवतार मानती हैं, जो कि पानी, बारिश और तुफान में कहीं भी प्रकट हो सकते हैं। लेकिन ये शिव अवतार थोडी सी बारिश में मंडी में प्रकट नहीं हो पाए। वर्चुअली प्रकट होकर उन्होंने जुमलेबाजी कर हिमाचल की जनता को गुमराह करने का काम जरूर किया।

 

राहुल और प्रियंका पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इन नेताओं को अपनी पार्टी में तानाशाही नजर नहीं आ रही। मोदी और शाही की जोड़ी ने पार्टी के उन सम्मानित नेताओं को एक-एक कर पर हाशिए पर धकेला, जिन्होंने कभी भाजपा की नींव रखी थी। भाजपा में पूरी तानाशाही हावी है और सिर्फ और सिर्फ दो लोगों की पार्टी बनकर भाजपा रह गई है।

 

यशपाल तनाइक ने कहा कि भाजपा प्रदेश में अपनी हार को सामने देखकर बुरी तरह से बौखला गई है। इसलिए वह कांग्रेस के नेताओं पर इस तरह टिक्का टिप्पणी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रश्मिधर सूद को अपनी डबल इंजन सरकार की चिंता करनी चाहिए जिसने देश और प्रदेश की जनता को मंहगाई, बेरोजगारी की गर्त में धकेलने में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने कहा कि बेजीपी को हिमाचल की जनता उपचुनावों में आईना दिखा चुकी है। अब विधानसभा चुनावों में हिमाचल की जनता इस पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close