विविध

कोरोना काल में एक दूसरे का करें सहयोग…

घर घर जाकर बाँटे मास्क, काडा सांइटिज़ेर और दूसरे उत्पाद

 

ये समय ( कॅरोना काल) सब के लिए मुश्किलों भरा हैं इस विपदा के समय मे इंसान को इंसान की जरूरत है ओर एक दुसरे के सहारा बनने की जरूरत है । 

इसी आपात काल की स्थिति में यदि कोई भी परिवार इस समय कॅरोना से झूझ रहा हो या कॅरोना पॉजिटिव हो तो उस के पास जाने से घबराए नही बल्कि उस परिवार का हौसला बने और उस परिवार के लिए यदि किसी भी तरह की जरूरत हो तो कॅरोना बीमारी समझ कर डरे नही बल्कि उस परिवार का हर प्रकार से सहारा बने । 

इस आपदा की घड़ी में हम ने एक दूसरे का सहारा बनना है ना कि किसी को बेसहारा छोड़ना है ।

 इसी के अन्तर्गत इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन की टीम हमेशा अपनी सेवाएं देती है।जिसके चलते आज इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत डमयाना मे,सामुदायिक विकास समिति दसाना के सहयोग से पूरी पंचायत के लिए करोना महामारी से निपटने के लिए एंव ग्रामीण क्षेत्र मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निम्नलिखित सामान प्रदान किया गया….

जिसमें की

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

AyushKada…300 pkt

Three layers face mask….5000

Hand sinitaizer…280

Hipochlorite Solution..5×5=25 litter

इसके अतिरिक्त क्लब की प्रधान अनीता गुप्ता ने बताया कि भविष्य मे किसी भी प्रकार सहायता के लिए हमे निसंकोच संपर्क करे। क्लब की संयुक्त सचिव नेहा शर्मा ने सामुदायिक विकास समिति सदस्यों के साथ घर घर जाकर यह सामान बांटा और लोगो से अपील की है कि वे अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखे,साबुन से बार बार अपने हाथ धोए व मास्क का प्रयोग करे।और सामाजिक दूरी बनाए रखे। बिना काम से घर से बाहर भीडभाड वाली जगह पर न जाए।यदि कोई बहुत जरूरी कार्य हो तभी घर से निकले,कुछ समय के लिए सरकार द्वारा दी गई दिशानिर्देश 

का सही तरीके से पालन करे तो करोना की लडाई से अवश्य हम जीत जाएगे। इस अवसर पर क्लब प्रधान अनीता गुप्ता, संयुक्त सचिव नेहा शर्मा ,पंचायत वार्ड मेंबर सुरेन्द्र शर्मा सामुदायिक विकास समिति सदस्य सुनील शर्मा एवं बालकृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।

यह जानकारी हमे क्लब ऐडिटर पुनम शर्मा ने दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close