इलेक्ट्रिशियन व फिटर को लाइनमैन के समान स्केल देना दो
बिजली बोर्ड प्रबंधन वर्ग ने तकनीकी कर्मचारी संघ को बैठक के लिए बुलाया गया था ।
बैठक में तकनीक कर्मचारियों से संबंधित 53 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता की गई जिसमे अधिकतर मांगों पर सहमति बनी है साथ ही कुछ मांगे जो वित्त से संबंधित है उनको आगामी सर्विस कमिटी के लिए भेजे जाने के लिए सहमति बनी है।
1. तकनीकी कर्मचारी संघ की मुख्य मांगों में सभी तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता देना ।
2. हाल ही में तकनीकी कर्मचारी संघ की मांग जिसमे जूनियर शब्द को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है उसमे 2015,2017 बैच को एकमुश्त ALM बनाना व टी मेट से ALM बनने के लिए आईटीआई प्रमोशन कोटा बढ़ाना ।
3. इलेक्ट्रिशियन व फिटर को लाइनमैन के समान स्केल देना ।
4. तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के चलते जल्द दैनिक भोगी व्यवस्था में जल्द तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करना ।
5.विधुत बोर्ड में पंजाब स्केल पर आधारित 48 केटेगिरी के स्केल को बिलकुल पंजाब के समान दिया जाए इसमें 2 वर्ष की शर्त न लगाई जाए ।
6.SSA से कनिष्ठ अभियता प्रमोशन के लिए आईटीआई व नॉन आईटीआई में पदों को समान अनुपातों में बांटा जाए ।
ये मुख्य मांगे थी ।
गोरतलब है की बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की बोर्ड प्रबंधन से 30 अगस्त को बैठक हुई थी लेकिन संघ ने बैठक से वॉकआउट कर दिया था साथ ही 19 सितंबर को धरने के लिए नोटिस दिया था लेकिन इस से पहले ही बोर्ड प्रबंधन ने तकनीकी कर्मचारी संघ को वार्ता के लिए बुला लिया ।
तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा ने कहा है की यदि विधुत बोर्ड प्रबंधन लिखित में मानी हुई मांगों व बिजली बोर्ड प्रबंधन वर्ग के सामने विधुत बोर्ड में चल रहे कुछ मामले उठाए है यदि इन सब पर स्पष्टीकरण 2 दिनों में लिखित में देता है तभी 19 तारीख को प्रस्तावित धरना रद्द होगा अन्यथा धरने का फैसला यथावत बना रहेगा ।

