विविध

असर विशेष: सड़क पर पेड़ गिरने की कगार पर, लोगों की जान पर खतरा

 

ऑकलैंड के रास्ते , ताराहाल के आगे कुछ पेड़ टूटने की कगार पर हैं, जो किसी भी समय टूट कर नीचे गिर सकते हैं जिससे कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है l यह पेड़ सड़क के ऊपर से गुजरते हुए दूसरी तरफ झुके हुए हैं और आए दिन बड़े ट्रक इसकी टहनियों के साथ टकराते हैं जिससे इसके गिरने की संभावना अधिक बढ़ जाती है ।

ये पेड़ तने से बिलकुल खराब हो चुके हैं ,यदि कोई जोरदार बारिश या तूफान आता है तो यह कभी भी गिर सकते हैं । इस मार्ग पर 24 घंटे यातायात सुचारू रहता है और बड़े पैमाने पर बड़ी और छोटीी गाड़ियां इस मार्ग से होकर गुजरती हैं  जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इधर स्कूली बच्चे चलते भी 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

। है लिहाजा स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पेड़ों को जल्द से जल्द सड़क के किनारे से हटा देना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके ।

इस मुद्दे पर स्थानीय निवासी स्वर्ण ने बताया कि हजारों की संख्या मैं गाड़ियां इस मार्ग से होकर गुजरती हैं।जिसमे स्कूल बसे अधिकतर शामिल है।

 

लिहाजा इससे संबंधित विभाग को इन पेड़ों को डिस्मेंटल करना चाहिए जिससे की हादसे की संभावना ना हो पाए । 

इस मुद्दे पर स्थानीय निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि काफी समय से ये पेड़ तने से खोखले हो गए थे और इनकी सुध नहीं  ली जा रही थी । ऐसा प्रतीत हो रहा है की संबंधित विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा हो ।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close