सुक्खू सरकार का पहला बजट करेगा सर्वांगीण विकास : त्रिलोक सूर्यवंशी

जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुखू सरकार का पहला बजट प्रदेश के बहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर सावित होगा। इस बजट में समाज के हर वर्ग को जैसे किसानों, बागवानो, महिलाओं,पशुपालकों, , निवेशकों व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा । डिजिटिईजेशन एवं गुड गवर्नेंस की सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली से आम जनता लाभान्वित होगी।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सुखू सरकार ने पंचायती राज प्रतिनिधियों, मनरेगा कामगारों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी, मिड डे मील कार्यकर्ताओं तथा जल रक्षकों का मानदेय बढ़ाकर आते ही अपने पहले ही बजट में बडा़ उपहार दिया है।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के हर क्षेत्र, हर जिला को पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्माण व ऊर्जा के क्षेत्र में सुदृढ़ीकरण व विकसित करने हेतु इस बजट में प्रशंसनीय, ऐतिहासिक व साहसिक कदम उठाकर व्यवस्था परिवर्तन का शुभ संकेत दिया है कि आने वाले समय में बिना भेदभाव प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।



