विविध

शिमला से ऊपरी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों की खस्ता हालत और सेब बागवानों को इससे आ रही दिक्कतें

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला से ऊपरी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों की खस्ता हालत और सेब बागवानों को इससे आ रही दिक्कतों पर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से इन मार्गो की हालत सुधारने और बंद पड़े इन मार्गो को तुरंत बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बरसात के चलते ऊपरी शिमला की अधिकांश सड़के लाहसे गिरने से अवरुद्ध हो गए है और इन क्षेत्रों में सेब की ढुलाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

राठौर ने आज यहां कहा कि भारी बारिश के चलते सेब बागवानों और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से फसलों को हो रहें नुकसान का आंकलन करने और प्रभाबित लोगों को फसलों का मुआवजा देने की मांग भी सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि भारी बरसात के चलते प्रदेश में लोगों के जानमाल के हो रहें नुकसान का तुरंत आंकलन किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों से नुकसान की पूरी रिपोर्ट लेने को कहा है।

राठौर ने प्रदेश में चार लेन सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता पर भी चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार को इसके निर्माण का समय समय पर निरक्षण करना चाहिए। उन्होंने शिमला कालका निर्माणाधीन चार लेन सड़क निर्माण के जगह जगह धंसने और निर्माणाधीन पुल के टूटने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने को कहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close