आज जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।इसी श्रृंखला में एकल गीत प्रतियोगिता, सितार वादन तथा समूहगान का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने की।एकल गीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाकर वीर जवानों के बलिदान की यादों को ताज़ा किया।सितार वादन में भी देशभक्ति गीतों को धुनों में पिरोकर बजाया गया।अंत में वीरों के बलिदान को समर्पित समूहगान गाया गया।इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या ने अपने उदबोधन में कहा कि वीर गाथाएं एवं देशभक्ति गीत सुनकर आज हमारा मन भर आता है जिस समय आज़ादी के लिये वीरों ने बलिदान दिया होगा वह समय कितना भयानक रहा होगा।इसका अंदाजा हम देशभक्ति गीतों को सुनकर लगा सकते हैं।इस अवसर पर सभी शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग व छात्र समुदाय उपस्थित रहा।




